
नवेंदु मिश्र
पाण्डु-पाण्डु थाना पुलिस ने थाना के पास सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक पर ट्रिपल राइड करने वाले लोगों को पुलिस ने रोड़ पर उठक बैठक करा कर सड़क सुरक्षा नियम पालन करने की चेतावनी दी. वहीं पुलिस ने कई वाहनों का चालान भी काटा.
पाण्डु थाना प्रभारी कुमार सौरभ के नेतृत्व में बंदला मैंने रोड़ के पास चोरी डकैती और अपराध नियंत्रण करने को लेकर थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी का कहना है कि सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इसी के मद्देनजर रखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.इसे देखते हुए भी सख्ती बरती जा रही है. पुलिस का मानना है कि लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने से अपराध भी नियंत्रित होता है. थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सभी जगहों पर हर दिन बाइक चालकों के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटे जा रहे हैं. इसके अलावा गाड़ियों के कागजात भी देखे जा रहे हैं. वहीं, ट्रिपल राइडिंग और नशे में गाड़ी चलाने पर भी कार्रवाई की जा रही है. कुछ युवा जो बाइक पर ट्रिपल राइड कर रहे थे पुलिस उन्हें सरेआम उठक बैठक करवा कर चेतावनी दे रही है. वहीं कई लोगों को चालान भी काटे गए हैं.