पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित देवकी नंदन तिवारी।।.

गुड्डू कुमार सिंह-तरारी । दुसरी पुण्यतिथि पर दिवंगत संत एवं तांत्रिक पंडित देवकीनंदन तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम उनके पैतृक निवास प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल गांव में की गयी। मौके पर उपस्थित लोगों ने दिवंगत संत एवं तांत्रिक पंडित देवकीनंदन तिवारी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया। प्रखंड के लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई नीरज त्रिपाठी और विवेकानंद तिवारी ने कहा कि दिवंगत देवकी नंदन तिवारी हर समय उनकी यादें उनकी निष्ठा और अपनापन को दशार्ती है । हमेशा हम लोगों के बीच मार्गदर्शक के रूप में रहेगे। प्रो . जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि दिवंगत देवकीनंदन तिवारी का जीवन जनकल्याण के लिए था । मौके पर राजकुमार तिवारी , तरारी मध्य जिला पार्षद गिरीश नंदन कुमार उर्फ राकेश सिंह , अयोध्या पांडे , लक्ष्मण तिवारी , शत्रुघ्न तिवारी , कांग्रेस नेता अंबिका पांडे , भूपेश पांडे , कृष्णा पांडे, हृदयानंद ठाकुर , अंकित ठाकुर , भोला पांडे , अजीत पांडे , विंध्याचल तिवारी , पंकज तिवारी , राहुल त्रिपाठी , पीयूष कुमार , आयुष कुमार , वेंकटेश यादव, उमाशंकर पांडे और जीतनारायण उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद थे।