1069 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण अब स्वयं ग्राम पंचायतें करेंगी
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/राज्य के सभी 8053ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है।पंचायत सरकार भवन सरकार के मिनी सचिवालय के रूप में कर रहा है। जिसमें पंचायत स्तर के सभी विभागों के कर्मियों के कार्यालय संचालन हेतु स्थान उपलब्ध कराया गया है। पंचायत सरकार भवन परिसर में अब सुधा होल डे-मिल्क पार्लर का भी निर्माण किया जाएगा।
8053 ग्राम पंचायतों में से वर्तमान में 2000 ग्राम पंचायतों में LAEO (स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन) एवं 2615ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण विभाग,बिहार, पटना द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है।अब 1069 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण स्वयं ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा।स्वीकृत 1069 ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य पर कुल 24,81,90,59,088 रुपये (चौबीस अरब इक्यासी करोड़ नब्बे लाख उनसठ हजार अठासी रुपये) की राशि व्यय होगी। साथ ही 1069 पंचायत सरकार भवनों में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर के निर्माण में कुल 24,53,35,500रुपये (चौबीस करोड़ तिरपन लाख पैंतीस हजार पांच सौ रुपये) की राशि व्यय की जायेगी।योजना के क्रियान्वन मेंकुल25,06,43,94,588 रुपये (पच्चीस अरब छः करोड़ तैंतालीस लाख चौरानबे हजार पांच सौ रुपये अठासी) रुपयेकी राशि खर्च की जायेगी।कार्य आरंभ के समय तकनीकी स्वीकृति की राशि का 5 प्रतिशत मोबिलाइजेशन एडवांस के रूप में ग्राम पंचायत को दिया जाएगाजिसका समायोजन आगामी 05 रनिंग विपत्रों में बराबर किस्तों में किया जाएगा। इससे निर्माण कार्य में सहजता आएगी।
नौ महीने के अंदर पूर्ण करना होगा निर्माण कार्य
ग्राम पंचायतों को नौ माह के अंदर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्यपूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है।पंचायत सरकार भवन एवं सुधा होल-डे मिल्क पार्लर के निर्माण कार्य के अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है।उप-विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (राजस्व) स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारीइससमिति के सदस्यहैं।
पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस केंद्रों का संचालन भी किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आय, जाति, आवासीय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि बनवाने हेतु अब प्रखंड जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।
राज्य की ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण से लोगों के जीवन में सहजता आ रही है तथा सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रखंड एवंजिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही।ग्रामीण स्तर पर सरकार की योजनाओं की डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित करने में पंचायत सरकार भवन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।