ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शिक्षक नियुक्ति में आड़े ना आये पंचायत चुनाव: राजेश राठौड़

शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पंचायत चुनाव से अप्रभावित रखे सरकार: राजेश राठौड़

उमेश कुमार कमलिया-बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि पंचायत चुनाव के आधिकारिक घोषणा के पश्चात पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के अधिकार समाप्त हो जाएंगे, ऐसे में बिहार में हजारों शिक्षकों के बहाली की प्रक्रिया पर इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को निर्बाध रखने की चुनौती सरकार के पास है तो वही ग्राम पंचायत के अधिकारों के समाप्त हो जाने से यह प्रक्रिया बाधित होगी।

बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि उत्तर बिहार जब गम्भीर बाढ़ की समस्या से गुजर रहा है, वही करोना की तीसरी लहर सर पर मंडरा रही है, ऐसे में पंचायत चुनाव करवाने का फैसला सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। कोरोना के कारण जहां पंचायत चुनावों को टाला गया था वहीं अब बाढ़ के बीच अधिसूचना जारी करके चुनाव कराए जाने की तैयारी चल रही है, इससे बिहार के आम जनता के जान-माल की रक्षा करना सरकार के समक्ष पहली चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की शैक्षणिक गतिविधियों को धरातल पर लाने के लिए शिक्षकों की बहाली बेहद जरूरी है लेकिन सरकार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को सुचारू रूप से कैसे संचालित कर पायेगी ये सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न बनकर सभी अभ्यर्थियों के समक्ष खड़ी है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!