पंच सरपंच संघ ने हक़ अधिकार के लिए पंचायती राजमंत्री केदार प्रसाद गुप्ता से भेंट वार्ता की।…
पटना डेस्क-पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के हक़ अधिकार के लिए आज बिहार राज पंचायतपरिषद कार्यकारी अध्यक्ष परिमल कुमार राय,मुखिया महासंघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय एवं पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,प्रहारी संघ सचिव अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बिहार सरकार से विभागीय कार्यालय प्रकोष्ठ विकास भवन पटना में भेंट वार्ता की बिंदुवार बातें साकारात्मक रही ।
उक्त नेताओं ने कहा कि पंचायत के सभी 29 विभाग एवं ग्राम कचहरी हित का सभी 11 सूत्री माँग के साथ साथ बिहार राज्य पंचायत परिषद को पूर्व की भाँति वर्तमान वित्तीय वर्ष से अनुदान की राशि मुहैया कराई जाए सहित माँग पूरी करें ।अन्यथा सुबे विहार के मुखिया एवं ग्राम कचहरी के सरपंच पंच उपसरपंच तथा अन्य सभी प्रतिनिधि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाब देही राज्य सरकार शासन प्रशासन की होगी ।मुखिया अध्यक्ष ने बताया कि सभी २९ अधिकार की समीक्षा कर कराकर स्वतंत्र रूप से पंचायत को अधिकार मिले वहीं पंच सरपंच संघ अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि सभी ११ सूत्री सामूहिक प्रस्तावित माँग अविलम्ब पूर्ण करते हुए प्रहारी की नियुक्ति,प्रतिनिधि कर्मियों पर हो रहे झूठे मुक़दमे तथा पुलिस अपराधिक अत्याचार,वितिय वर्ष 2006 से अबतक का सभी तरह के बकाये का सत प्रतिशत भुगतान कराई जाए,वहीं पंचायत परिषद कार्यकारी अध्यक्ष श्री राय ने कहा१९९० तक अनुदान मिली थी उसके बाद बंद है इसलिए अविलम्ब अनुदान की राशि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में परिषद को उपलब्ध करायी जाय ताकि पंचायती राज संस्थाओं और अच्छी तरह विधिवत संचालित हो सके । माननीय मंत्री श्री गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों का माँग और आग्रह जाएज है विधिवत माँग पुरा किया जाएगा इसकी समीक्षा की जा रही है पंचायत और ग्राम कचहरी सशक्त किया जाएगा ।