ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में पलचीन जैन बनी चैंपियन,डुमरिया इंडोर स्टेडियम में वरीय संयुक्त सचिव ने दी जानकारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार को अपने जिले के जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जयकुमार जैन के पोती एवं विशाल जैन व श्रीमती संध्या जैन की पुत्री तथा स्थानीय सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 4 की छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी पलचीन जैन ने बाजी मारी। जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने इस बात की जानकारी देते हुए आगे कहा कि गुजरात के युवराज साह को द्वितीय एवं खगरिया के केशव कुमार यशवंत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि अगले स्थानों पर क्रमशः अदनान रजा, ऋषि झवर, धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास, जॉयब्रतो दत्ता, महिता अग्रवाल, करणवीर पेरीवाल, प्रत्यूशी जैन, धानी अग्रवाल एवं रूपीका जैन काबीज हुए। कादोगांव से जिला शतरंज संघ परिवार के संजीत कुमार, गौरी शंकर सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल, मोहम्मद सादिक अनवर, प्रकाश कुमार गणेश, इफ्तिखार अहमद, गौतम कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, बजरंग लाल भूतरा, भोगडाबर से मो. हबीबुर्रहमान, भवानीगंज से सलीम मंजर, बारसोई से सोमनाथ पांडे, ठाकुरगंज से शुभाशीष आचार्य, अमोद कुमार साह, किशनगंज से संजय कुमार सुराणा, बापी चंद्रबनीक, जय किशन प्रसाद सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ शेष प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!