District Adminstrationझारखण्डयोजनारणनीतिराज्य
पलामू उपायुक्त ने एनीमिया रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
नवेन्दु मिश्र
मेदिनीनगर – उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर एनीमिया जागरूकता रथ को रवाना किया।यह रथ जिले के सभी 21 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में एनीमिया के प्रभाव एवं बच्चों के संदर्भ में जागरूकता का प्रसार करेगी एवं एनीमिया सिकल सेल के बारे में लोगों को जागरूक करेगी।रथ के अलावे विभिन्न नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को एनीमिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है।मौके पर नगर आयुक्त,सिविल सर्जन,सदर अनुमंडल पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।