किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा: नाबालिग चालक की लापरवाही से दो की मौत, तीन घायल
ट्रैक्टर चला रहे एक नाबालिग चालक की लापरवाही बताई जा रही है

किशनगंज,15मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया कुलामनी इलाके में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का मुख्य कारण ट्रैक्टर चला रहे एक नाबालिग चालक की लापरवाही बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 60 वर्षीय वसी अहमद और ट्रैक्टर सवार 40 वर्षीय अब्दुल शाकिब की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चला रहा नाबालिग लड़का मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
किशनगंज सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना गंभीर कानून उल्लंघन है और यही इस हादसे का कारण बना। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की अपील की।
इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की मांग की है।