राज्य

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में खरीफ विपणन मौसम, 2022-23 अंतर्गत धान/सीएमआर अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-उनके द्वारा अनुमंडलवार एवं प्रखंडवार कुल क्रय, कुल क्रय का समतुल्य सीएमआर, कुल लॉट, सीएमआर आपूर्ति का लक्ष्य, अद्यतन सीएमआर आपूर्ति, सीएमआर गिराव एवं एसएफसी से प्राप्त राशि इत्यादि की समीक्षा की गई। दिनांक 15 फरवरी, 2023 तक कुल क्रय किए गए धान 2,15,946 मे.टन के विरूद्ध समतुल्य कुल सीएमआर 1,46,842.963 मे.टन (5,063.55 लॉट) है। समीक्षा में पाया गया कि एसएफसी को आपूर्ति किया गया सीएमआर 1,24,392.363 मे.टन (4289 लॉट) है। सीएमआर गिराव का प्रतिशत 84.71 है। डीएम डॉ. सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि 31 जुलाई तक हर हाल में सीएमआर आपूर्ति के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कराना सुनिश्चित करें। जो भी पैक्स एवं मिलर इसमें शिथिलता बरतता है उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा अनुमंडल पदाधिकारियों, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को प्रतिवेदित मिलिंग क्षमता के विरूद्ध धीमी गति से मिलिंग करने वाले मिलों की जाँच करने तथा स्वीकृत्यादेश निर्गत होने के निर्धारित समय के अंदर सीएमआर जमा नहीं कराए जाने पर पैक्सों के अवशेष धान का भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रतिवेदित मिलिंग क्षमता के विरूद्ध धीमी गति से मिलिंग करने वाले मिलों तथा स्वीकृत्यादेश निर्गत होने के निर्धारित समय के अंदर सीएमआर जमा नहीं कराए जाने पर पैक्सों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल नहीं करने वाले पैक्सों एवं मिलर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें काली सूची में डाला जाएगा। साथ ही अगले वर्ष से भी उन्हें काम से वंचित रखा जाएगा।

अनुमंडलवार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीएमआर गिराव का प्रतिशत मसौढ़ी (78.06 प्रतिशत) एवं पालीगंज (83.16 प्रतिशत) में चिंताजनक है। पटना सदर अनुमंडल में यह 83.97 प्रतिशत, दानापुर अनुमंडल में 85.28 प्रतिशत, बाढ़ अनुमंडल में 90.73 प्रतिशत तथा पटना सिटी अनुमंडल में 98.76 प्रतिशत है।

जिन प्रखंडों द्वारा सीएमआर प्राप्ति की माहवार कार्ययोजना के अनुसार लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर प्राप्त नहीं किया गया है वहाँ संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी अपेक्षित कार्रवाई करें। पटना सदर अनुमंडल के फुलवारीशरीफ प्रखंड में सीएमआर गिराव का प्रतिशत 74.64, दानापुर अनुमंडल के बिहटा प्रखंड में यह 75.45 प्रतिशत तथा पालीगंज अनुमंडल के पालीगंज प्रखंड में यह 81.11 प्रतिशत है जो चिंताजनक है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि मिलिंग क्षमता के विरूद्ध धीमी गति से मिलिंग करने वाले मिलों के विरूद्ध कार्रवाई करें। समीक्षा कर पैक्स एवं मिल की आपसी सहमति से पैक्स को दूसरे मिल से टैग करने की कार्रवाई करें।

डीएम डॉ. सिंह ने अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया कि लक्ष्य से पीछे रहने वाले प्रखंडों में मिलिंग की गति को तीव्र कराने के साथ दैनिक लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन सीएमआर की प्राप्ति का नियमित अनुश्रवण करें ताकि अवशेष सीएमआर पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार ससमय प्राप्त किया जा सके।

Related Articles

Back to top button