ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी, राजस्व और सड़क सुरक्षा पर संकट
"इंट्री माफिया" पर उठे सवाल, परिवहन विभाग की कार्रवाई बेअसर

किशनगंज,10सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज मार्ग पर ईंट से लदे ओवरलोड ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का परिचालन बेखौफ जारी है, जिससे न केवल सरकारी राजस्व को भारी क्षति हो रही है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद यह अवैध गतिविधि बदस्तूर जारी है। सूत्रों के अनुसार, इसके पीछे कथित “इंट्री माफिया” सक्रिय हैं, जिनके संरक्षण में ओवरलोड वाहन चेक पोस्टों और निरीक्षण बिंदुओं को पार करते हुए बेरोकटोक दौड़ रहे हैं।
कार्रवाई के बावजूद हालात जस के तस
परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर की जाने वाली कार्रवाई जमीनी स्तर पर असर नहीं छोड़ पा रही है। प्रश्न यह उठ रहा है कि यदि नियमित छापेमारी हो रही है, तो फिर यह ओवरलोडिंग क्यों नहीं थम रही? क्या कहीं न कहीं मिलीभगत तो नहीं?
जनसुरक्षा और सड़कों की हालत पर असर
ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही हैं, जिससे सामान्य यातायात भी बाधित हो रहा है। ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि इन भारी वाहनों की गति और भार के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, और कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
स्थानीय लोगों की मांग
क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से सख्त निगरानी और ठोस कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में राजस्व हानि के साथ-साथ जनहानि की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं।