ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचार

खाद की किल्लत को लेकर किसानों में आक्रोश…

गुड्डू कुमार सिंह –। तरारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन किया। प्रदर्शन के दौरान जदयू किसान प्रकोष्ठ के तरारी प्रखंड अध्यक्ष अजय मेहता ने कहा कि किसान रवि फसल की सिंचाई के लिए खाद की खोज में भटकते फिर रहे हैं। खाद की किल्लत को लेकर किसानों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है ।इसके बावजूद भी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है बिना खाद के रवि का उत्पादन असंभव है। अपने सालों का निवाला आंखों के सामने खत्म होते देख प्रखंड के किसान काफी हताश दिख रहे हैं ।वही दुगने कीमत चुकाने के बाद भी खाद नहीं मिलने से किसान हतोत्साहित होकर धरना प्रदर्शन को बाघ्य है। किसानों के एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार से मुलाकात कर खाद उपलब्ध कराने के लिए गुहार लगाने का प्रयास किया। लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण किसानों से मिल नहीं सके वही किसान नेता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों को यथाशीघ्र खाद की संकट से उबारा नहीं गया तो प्रखंड कार्यालय में ताला बंद कर सैकड़ों किसान आमरण अनशन करने को बाध्य होगे। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार व उसकी व्यवस्था की होगी। प्रदर्शन में लोजपा नेता ललन पासवान रंगनाथ पासवान अशोक कुमार राम नारायण राम अनिल सिंह दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button