किशनगंज : डीएम और सामान्य प्रेक्षक द्वारा ईवीएम वेयरहॉउस और ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण
ट्रेनिंग सेंटर पर उनके द्वारा भ्रमण कर वहां पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा परीक्षार्थियों का परीक्षा भी लिया गया और उनका निरीक्षण भी किया गया

किशनगंज, 14 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा आम निर्वाचन के तैयारी के समीक्षा के क्रम में रविवार को सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजयराव निम्बालकर के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ बाजार समिति स्थित वेयरहाउस में संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा अवयश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही, ट्रेनिंग सेंटर पर उनके द्वारा भ्रमण कर वहां पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा परीक्षार्थियों का परीक्षा भी लिया गया और उनका निरीक्षण भी किया गया।इस प्रकार द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान रविवार को दूसरे दिन जिला अंतर्गत लगभग दो हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा दोनो जगह पर तैयारियों को देखकर संतुष्टि जाहिर किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सामान्य प्रेक्षक के साथ अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, वरीय उप समर्थ बृजेश कुमार, भवन निर्माण विभाग के अभियंता जहांगीर आलम के साथ अन्य पदाधिकारी एवम कर्मी उपस्थित रहे।