प्रमुख खबरें

ओटीटी प्लेटफार्म एनजॉयमैक्स (NJOYMAX) लॉन्च, फ्रेश कंटेंट दिखेगा ओटीटी पर

गुड्डू कुमार सिंह/मुंबई 21 जाएगा 2025 ! कोविड के दौरान जिस तरह से ओटीटी प्लेटफार्म की लोकप्रियता बढ़ी है। वह आज भी बरकरार है। दर्शकों को ओटीटी पर कई तरह के अलग-अलग कंटेंट देखने को मिल रहे है। ओटीटी की दुनिया में एक और ओटीटी प्लेटफार्म एनजॉयमैक्स (NJOYMAX) लॉन्च हुआ है। जिस पर ऐसे ऐसे कंटेंट देखने को मिलेंगे जिसे दर्शक अभी तक नहीं देखे होंगे।

सोमवार की रात 12 बजे से ओटीटी प्लेटफार्म एनजॉयमैक्स (NJOYMAX) ऑनएयर हुआ है। कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म के हेड तिलोक कोठारी ने इस बारे में जानकारी दी। मीडिया से सवाल जवाब के दौरान तिलोक कोठारी ने बताया कि इस ओटीटी प्लेटफार्म पर ऐसे फ्रेश कंटेंट देखने को मिलेंगे, जिसे आज तक दर्शकों में नहीं देखे होंगें।

तिलोक कोठारी ने बताया- हम स्टोरी और कंटेंट पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं। जैसा कि आजकल थ्रिलर का जमाना चल रहा हैं। लोग आजकल ओटीटी पर ऐसी कहानियों को पसंद कर रहे हैं। हम कुछ फ्रेश कहानियां लेकर आ रहे हैं जिसे आज तक लोगों ने नहीं देखा है।

एनजॉयमैक्स (NJOYMAX) ओटीटी प्लेटफार्म पर 56 कंटेंट दिखेंगे, जो बाद में अपडेट होते रहेंगे। तिलोक कोठारी ने बताया- इससे अलग-अलग जॉनर की फिल्में दिखेंगी। जिसमें कुछ हॉलीवुड की भी फिल्में शामिल है। रीजनल फिल्मों में साउथ की डब फिल्मों के अलावा हिंदी, पंजाबी और मराठी भाषा की फिल्में भी हैं।

दूसरे ओटीटी प्लेटफार्म से तुलना पर तिलोक कोठारी ने बताया- हर ओटीटी की अपनी एक पहचान होती है। कुछ लोग इंटरनेशनल कंटेंट पर फोकस करते हैं। हमारा यह नेशनल ओटीटी है, जिसमें हर भाषा के कंटेंट देखने को मिलेंगे। यह ग्रामीण और शहरी इलाकों के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

उन्होंने आगे बताया- इसका मासिक सब्सक्रिप्शन फीस 29 रुपया रखा हुआ है। 6 महीने का 149 और 249 वार्षिक चार्ज है। हम कोई अश्लील कंटेंट नहीं लेकर आ रहे हैं जिसे बच्चे ना देख सके। बल्कि बच्चों को ध्यान में रखकर अलग तरह के कंटेंक भी ला रहे हैं। यह ऐसा ओटीटी प्लेटफार्म है, जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!