ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गडहनी-बेहतर शिक्षा और स्कूल के विकास के सवाल पर छात्र शिक्षक और अभिभावक संवाद का आयोजन …

विद्यालय के मैट्रिक में टॉपर छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित

गुड्डू कुमार सिंह -गडहनी । काउप हाई स्कूल में अगिआंव विधायक सह स्कूल अध्यक्ष मनोज मंज़िल की अध्यक्षता में छात्र शिक्षक, अभिभावक के बीच संवाद सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद का मुख्य केंद्र विद्यालय का बेहतर संचालन, विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा था।इस दौरान पाया गया कि काउप हाई स्कूल में मात्र 2 शिक्षक साइंस और मैथेमेटिक्स के है लेकिन बुनियादी विषय इंग्लिश, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, कंप्यूटर, पिटी, संगीत के शिक्षक, क्लर्क, लैब्रेरियन नही हैं। स्कूल में मौलिक सुविधा का घोर अभाव है।पीने का पानी है और न शौचालय है, पानी और शौचालय के लिए छात्र तो खुले में और सुविधा अनुसार क्लास छोड़ कर काम चलाते हैं लेकिन छात्राएँ अपने घर जाने के लिए मजबूर होती है।उच्च विद्यालय होने के बाजूद बच्चों के बैठने के लिए ना बेंच हैं और ना ही स्कूल के बाउंड्री।50% बच्चों का ही क्लास में होती है उपस्थिति . आज 10 th क्लास में नामांकित 93 बच्चों में छात्राएं 27 और 24 छात्र आए थे।शिक्षा विभाग के TC बुक देरी से स्कूल को उपलब्ध कराने के कारण 9th क्लास में सत्र 2022-23 में एक भी नामांकन नहीं हुआ है जबकि 1 अप्रैल से ही नामांकन शुरू होनी चाहिए।

संवाद में अपनी बात रखते हुए छात्रा जयन्ती कुमारी ने बताई की हमलोगो को पीने के पानी और बाथरूम के लिए बाहर जाना पड़ता है।छात्र संतोष कुमार ने लाइब्रेरी में पुस्तक की मांग किये और बहुत कुछ अभिभावकों ने भी बातें रखीं।विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी से समस्याओं पर बात की जिसके बाद अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 2 सप्ताह के अंदर हमलोग चापाकल और टॉयलेट ठीक करवा देंगे।स्कूल के विकास, गुणत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करूँगा।संवाद में मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्भू नाथ सिंह ने कहा कि तुंरत 1 सप्ताह के अंदर छात्रों के लिए बेंच उपलब्ध हो जाएगा। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा भविष्य के लिए एक स्वर में विकास के लिए बात रखे।संवाद में सभी बच्चों और शिक्षक ने संकल्प लिया की स्कूल नियमित रूप से चलेगा हम सभी अपने समय से स्कूल आएंगे।इस मौके पर बीआरपी सर्वजीत कुमार सिंह, डीडीओ नंदजी सिंह भीम पासवान, ओमनारायण साह साबिर कुमार, पप्पु कुमार, उज्जवल भारती, राजेश गुप्ता,शिक्षक अनिल शर्मा, रोहित कुमार, शिक्षिका विजया पांडेय, सोनिया रानी, योगेंद्र राम, मोहन राम, लक्ष्मण पासवान, बलयोगेश्वर सिंह शिव भूषण प्रसाद रंजन पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button