किशनगंज : क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष मो० तारिक अनवर के सौजन्य से संघ द्वारा रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक ‘दो दिवसीय ओपन क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसमें अपने जिले के 3 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि तारिक अनवर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल-कूद के आयोजनों का महत्व समाज में अपरिसीम है। यह खिलाड़ियों का स्वस्थ मनोरंजन तो करता ही है, साथ ही इससे आपसी सौहार्द भी बढ़ता है, जो एक स्वस्थ समाज के निर्माण का आधार है। उनका प्रयास रहेगा की इस अंतरराष्ट्रीय रोचक दिमागी खेल को शहर के साथ-साथ गांव-गांव तक पहुंचाया जाए, ताकि वहां के अवहेलित बच्चे भी इस खेल के माध्यम से समाज के मूल धारा में शामिल हो सकें। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि यह कुल ₹3200/ इनामी राशि वाली दीर्घावधि की शतरंज प्रतियोगिता है जिसमें सभी खिलाड़ियों को अपनी एक बाजी समाप्त करने हेतु लगभग ढाई घंटा समय दिया गया है, जिसे क्लासिकल प्रारूप कहते हैं। यह प्रारूप खिलाड़ियों के दक्षता प्रदर्शन के लिए अत्यंत उपयोगी होता है और उनके निपुणता का मूल्यांकन भी इसी से होता है। इसमें सफल खिलाड़ी ही अक्सर उच्च-स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। मौके पर अतिथि के रुप में नीरज कुमार, संघ के उपाध्यक्ष सुरेश तामांग, राजेश कुमार दास, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, श्रीमती मौ दत्ता एवं कई अभिभावकगण उपस्थित थे।