किशनगंज : सदर थाना परिसर में SDM व SDPO के अध्यक्षता में होली एवं शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक 12.03.2022 को थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के अध्यक्षता में होली एवं शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बुद्धिजीवी नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक में SDPO अनवर जावेद अंसारी ने शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। वही सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एक दूसरे से समन्वय और प्रेम भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से असामाजिक तत्वों तथा नशे की हालत में हुड़दंगियों के बारे में सूचित करने को कहा।
बताया कि इस बार होलिका दहन और शब ए बारात दोनों एक ही दिन है, और मुस्लिम भाई कब्रिस्तान के लिए निकलते हैं और इसके लिए विशेष सतर्कता की सलाह दी। होली में अगर किसी के द्वारा मुस्लिम भाइयों को गलती से रंग पड़ जाए तो इसे अन्यथा नहीं लें। उपस्थित लोगों ने होली के दिन चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ होलिका दहन के समय पुलिस गश्ती करने की मांग की। जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना व उस पर अमल करने का पूर्णत: भरोसा दिलाया।
लोगों ने कहा कि इलाके में पुलिस की बेहतर भूमिका के कारण कानून व्यवस्था बेहतर है। अवैध धंधों पर भी अंकुश लगा है। लोगों ने यकीन दिलाया कि क्षेत्र में अमन शांति व नशा मुक्ति के लिए वह पुलिस का हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर SDM अमिताभ कुमार गुप्ता, SDPO अनवर जावेद अंसारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, अंचलाधिकारी समीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, प्रक्षिक्षु सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, रेड क्रॉस सचिव मिक्की साहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, वरिष्ट नेता उस्मान गनी, एमके रिजवी, लक्खा सिंह, मनीष जलान, इमाम अली चिंटू, सहित जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवि लोग मौजूद थे।