राज्य

बिहार के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।.

पटना डेस्क/बिहार के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही प्रति दिन कार्यक्रम आयोजित कर शिशुओं, किशोरियों और महिलाओं के स्वास्थ को लेकर विभिन्न तरह की गतिविधियां चलाई जा रही है।


पटना के प्रखंड खुशरूपुर में पोषण माह 2024 अंतर्गत महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुशरूपुर में किशोरियों के एनीमिया जाँच हेतु विशेष कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस के समन्वय से किया गया। कुल 207 किशोरियों का एनीमिया जाँच कर आयरन फॉलिक एसिड टेबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खुशरूपुर ने एनीमिया के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से समझाया। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और पोषण के साथ पढ़ाई पर चर्चा की गई एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पोषण अभियान, महत्व और परिवार के सदस्यों को पोषण के प्रति जागरूक करने के बारे में किशोरियों से अपील की।

औरंगाबाद जिले के देव परियोजना के बनुया पंचायत में पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला में इस सप्ताह “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम पर तीन वर्ष पूरा करने वाले बच्चे का नामांकन किया गया। सभी लाभुक को पोषण और पढ़ाई के महत्व को बलाया गया और बच्चों को प्रति दिन आंगनवाड़ी केन्द्र पर भेजने हेतु प्रोत्साहित किया गया। गर्भवती और किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली दी गई। जबकि किशनगंज जिले के पोठीया ब्लॉक के में बच्चों का वजन और हाइट लिया गया और कमज़ोरी/नाटापन/कम वज़न के बारे में पहचान करते हुए अभिभावकों को सलाह दी गई। वहीं, सुपौल जिला में पोषण माह पर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख, बीडीओ त्रिवेणीगंज, बीपीआरओ त्रिवेणीगंज आदि के उपस्थिति में सीडीपीओ त्रिवेणीगंज द्वारा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा और मोटे अनाज से बना स्थानीय व्यंजन की प्रदर्शनी आयोजित की गई। मौके पर स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा गतिविधि के दौरान बच्चे और उनकी माता को उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जमुई जिले के अलीगंज में पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र पर एल्बेंडाजोल मोप अप राउंड के साथ साथ आईएफ़ए सिरप एवं टेबलेट का वितरण, टीकाकरण के साथ हीमोग्लोबिन जांच, एनीमिया से बचाव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button