गुण नियंत्रण एवं मिट्टी जाँच प्रयोगशालाओं में कार्यरत पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/भारत सरकार के क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केन्द्र, भुवनेश्वर के द्वारा 09-13 दिसम्बर तक रसायन भवन, मीठापुर के सभागार में राज्य के अधिसूचित गुण नियंत्रण एवं मिट्टी जाँच प्रयोगशालाओं में कार्यरत विश्लेषकों एवं तकनीकी पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन संयुक्त निदेशक (रसायन), मिट्टी जाँच प्रयोगशाला श्री विनय कुमार पाण्डेय एवं संयुक्त निदेशक (रसायन), गुण नियंत्रण श्री संनत कुमार जयपुररियार द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा परम्परागत कृषि विकास योजना, भागीदारी गारंटी प्रणाली, जैविक खेती, तथा नमामी गंगे जैसी योजनाएँ के संचालन में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही, प्रस्तावित नये गुण नियंत्रण प्रयोगशालाओं के संचालन में भी ये प्रशिक्षित पदाधिकारी अपना योगदान देंगे एवं अपने जिला अंतर्गत उर्वरक निरीक्षक का कार्य बेहतर तरीके से करने में सफल होंगे। इस प्रशिक्षण से किसानों का भला होगा तथा जैविक खाद की बिक्री, उत्पादन तथा गुण नियंत्रण प्रणाली को सुदृढ़ होगा।
प्रशिक्षण उपरांत भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अंतर्गत क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक केन्द,्र भुवनेश्वर के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
इस प्रशिक्षण में क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केन्द्र, भुवनेश्वर के क्षेत्रीय निदेशक श्री जगत सिंह, भूतपूर्व क्षेत्रीय निदेशक श्री टी0के0 घोष, कनिष्ठ वैज्ञानिक पदाधिकारी डॉ0 जयंत रमण तथा तकनीशियन श्री क्षितिज कुमार के द्वारा तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक (रसायन), जैव उर्वरक एवं कम्पोस्ट श्री पूर्णेंदु नाथ झा, उप निदेशक (रसायन), गुण नियंत्रण श्री सतीश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक जैविक एवं प्राकृतिक खेती केन्द्र, भुवनेश्वर श्री जगत सिंह, उप निदेशक (रसायन), सहरसा तथा उप निदेशक (रसायन), कम्पोस्ट के अलावे विभिन्न जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला के सहायक निदेशक (रसायन), सहायक अनुसंधान पदाधिकारी सहित कुल 20 (बीस) पदाधिकारीगण उपस्थित थे।