तरारी :-शोकसभा का आयोजन।…

गुड्डू कुमार सिंह।तरारी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय में कुस्म्ही मध्य विघालय के प्रभारी प्रधाना श्रीराम राम के निधन पर अध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद राम द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया था।प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीराम राम द्वारा 26 जनवरी गॉंव में ही सरस्वती पुजा में अश्लील गीत के विरोध करने के बाद उक्त पुजा समिति के असमाजिक तत्वो द्वारा लाठी डडें व लोहे के रड से पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था ।जहाँ कोमा में चले गए शिक्षक श्रीराम राम के लम्बा ईलाज के दौरान विगत 19 फरवरी को निधन हो गई थी। उनके निधन से शिक्षा जगत के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शोक व्यक्त करने वालों में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रघुनन्दन चौधरी ,डीडीओ सुरेश कुमार शर्मा,उपेन्द्र सिंह,हसन इमाम,भरत कुमार ,शिवकुमार चौधरी ,अशुमन कुमार राय समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे।