प्रमुख खबरें

राज्य स्तरीय (अन्तर प्रमण्डल) दिव्यांग एथलेटिक्स (बालक/बालिका), दृष्टिबाधित क्रिकेट एवं दृष्टिबाधित फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में 1एवं 2 मार्च को आयोजित की जायेगी।

 

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह भा.प्र.से., जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में शनिवार (18.01.2025) को नया समाहरणालय, पटना के सभाकक्ष में प्रतियोगिता के आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के अन्तर्गत खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के नौ प्रमंडलों से चयनित कुल 388 प्रतिभागी एवं 189 टीम प्रभारी/सहायक भाग लेंगे। प्रतियोगिता का संचालन संबंधित खेलों के कुल 32 तकनीकी पदाधिकारियों की देख-रेख में संपन्न होगा।
सभी प्रतिभागियों, टीम प्रभारियों, सहायकों एवं तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन तथा भोजन की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित खेल छात्रावास में की जायेगी।
सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया गया कि प्रतियोगिता अवधि में चिकित्सकीय दल आवश्यक औषधियों एवं एम्बुलेंस के साथ प्रतियोगिता स्थल पर प्रतिनियुक्त करेंगे।
साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, कंकड़बाग अंचल, पटना को निदेश दिया गया कि प्रतियोगिता अवधि में प्रतियोगिता आयोजन स्थल एवं आवासन स्थल की प्रतिदिन साफ-सफाई एवं प्रतिभागियों के शुद्ध पेयजल के लिए वाटर आर0ओ0/ए0टी0एम0 की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि व्यवस्था, पटना को निदेश दिया गया कि प्रतियोगिता स्थल पर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में महिला/पुरूष आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया गया कि आयोजन में सहयोग हेतु पर्याप्त संख्या में शारीरिक शिक्षा शिक्षक/शारीरिक शिक्षा-सह-स्वास्थ्य अनुदेशकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button