ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
तरारी में 22 फरवरी से श्री लक्ष्मी नारायण महायंज्ञ व संत समागम का आयोजन।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं विराट मानस वेदांत संत सम्मेलन का शुभारम्भ 22 फरवरी दिन बुधवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हा जायेगा। यह आयोजन तरारी प्रखण्ड के सैदनपुर गाँव में स्थित श्री श्री 108 धमेन्द्रचार्य जी ( किनाराम ) बाबा के तत्वधान में तरारी प्रखण्ड के सैदनपुर गाँव में 22 फरवरी बुधवार सें शुरू होकर 28 फरवरी मंगलवार को यज्ञ पूर्णाहूती व भंडारे कें साथ सम्पन्न हो जायेगा। इसके दौरान बृंदावन ,अयोध्या ,काशी के विद्वानों द्वारा प्रतिदिन कथा ,प्रवचन ,रासलिला,सत्यसंग का भी आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी यज्ञ संचालक समिति द्वारा दी गई।