बांकीपुर विधानसभा के गौतम बुद्ध मंडल में सामूहिक दही चूड़े भोज का आयोजन
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन गौतम बुद्ध मंडल के सामूहिक दही चूड़े भोज में हुए शामिल
ऋषिकेश पांडे/नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन आज बांकीपुर विधानसभा अंतर्गत गौतम बुद्ध मंडल में आयोजित सामूहिक दही चूड़े के भोज में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुए उनके साथ मंडल अध्यक्ष अखिलेश लुलन, महानगर महामंत्री अजीत लाली, प्रभारी मदन पंडित तथा अभिषेक बंटी भी थे ।
मकर संक्रांति के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बांकीपुर विधानसभा में आज से मंडल स्तर पर इस प्रकार के सामूहिक दही चूड़े और तिलकुट के भोज के आयोजन की शुरुआत हुई।
विधानसभा के सभी दस मंडल में इस प्रकार के सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई है जो मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा मंडल में निवास करने वाले वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ की जाएगी।
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन से मंडल के स्तर पर कार्यकर्ताओं का स्थानीय नागरिकों से जुड़ाव से संबंध बेहतर होते है, साथ ही ऐसे आयोजन से लोगो से सीधा संवाद का अवसर भी मिलता है ।
इस सामूहिक भोज में सुशील सिंह, धर्मवीर पासवान, विनोद सिंह, राकेश झंझट, जयराज निषाद , प्रीतम श्रीवास्तव, देवांशु, डॉ राणा, पप्पू चंद्रवंशी, रमाकांत शर्मा, चंपा पासवान, कंचन सिंह, मनीषा पाठक समेत मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।