ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलिगाँव गाँव मे विद्युत शिविर का आयोजन।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम बलिगाँव गाँव मे शुक्रवार को विद्युत शिविर का आयोजन कनीय विद्युत अभियंता निर्मल कुमार के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि शिविर मे कुल 10 आवेदन आया जिसमे दो का निष्पादन किया गया।शेष सभी आठ आवेदनो का निष्पादन चार दिन के अन्दर कर दिया जायेगा।वहीं शिविर के दौरान 9 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल का कलेक्शन किया गया।मौके पर सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, मधुरेन्द्र कुमार दुबे, यश पाण्डेय सहित अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित थे।