प्रमुख खबरें

12 अक्टूबर (रविवार) को मतदाता जागरूकता संदेशों पर आधारित साइकिल रैली का आयोजन

जे.पी. गंगापथ के रोटरी गोलम्बर से कृष्णा घाट तक सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होंगे; नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं, युवाओं, दिव्यांगजन एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा: जिलाधिकारी
========================

पूरे पटना जिला में बहुआयामी एवं टारगेटेड मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है
=====================

हमलोगों का लक्ष्य है कि इस बार पटना जिला का मतदान प्रतिशत लगभग 66 प्रतिशत रहे: जिलाधिकारी
=====================

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना के निदेश पर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु पूरे पटना जिला में बहुआयामी एवं टारगेटेड (लक्ष्य-आधारित) मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लगभग 20 विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयों एवं कर्मियों के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन, पटना द्वारा स्वीप कोषांग के बैनर तले दिनांक 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को एक विशाल एवं संदेशप्रद साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली की शुरूआत प्रातः 06.00 बजे जे.पी. गंगापथ के रोटरी गोलम्बर से होगी तथा लगभग 9 कि.मी. की दूरी तय कर कृष्णा घाट पर समाप्त होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य *नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं, युवाओं, दिव्यांगजन एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक* किया जाना है ताकि वे एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सकें। इस रैली में *अधिक-से-अधिक संख्या में साइक्लिस्ट एवं युवाओं की भागीदारी* अपेक्षित है ताकि वे *ब्रैंड एम्बेस्डर के तौर पर मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने हेतु प्रेरित* करें। रैली में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के छात्र-छात्रा, एनसीसी तथा एनएसएस कैडेट, सरकारी कर्मी तथा सिविल सोसायटी के प्रतिनिधिगण भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। सभी आगंतुकों से *जे.पी. गंगापथ के रोटरी गोलम्बर पर प्रातः 05.30 बजे उपस्थित* होने का अनुरोध किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर रैली के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना को यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है। सिविल सर्जन, पटना को साइकिल रैली पथ पर एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है। नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को साफ-सफाई एवं अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, पटना पश्चिम को स्वच्छ पेयजल के लिए टैंकर एवं वाटर एटीएम लगाने का निदेश दिया गया है। अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) को दंडाधिकारियेां एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को *भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण* सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि *हमलोगों का लक्ष्य है कि इस बार पटना जिला का मतदान प्रतिशत लगभग 66 प्रतिशत रहे। इसके लिए सभी हितधारकों के सहयोग की अपेक्षा* है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!