तरारी में गुरूवार को तीसरे दिन जाति गणना का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।।…

चुनाव के कारण प्रशिक्षण नही लेने वाले शिक्षको का प्रशिक्षण आज
गुड्डू कुमार सिंह :-तरारी ।तरारी प्रखण्ड अन्तर्गत जाति आधारित जनगणना 2022 को सफल बनाने के उदेश्य से प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रखण्ड संसाधन केन्द्र तरारी में मोआप कलॉं ,मोआप खुर्द ,व दुग्ध संग्रह केन्द्र तरारी में इमादपुर ,बिहटा एंव साभागार भवन तरारी में बागर ,पनवारी व कुरमुरी सहित कुल सात पंचायतों में तैनात पर्यवेक्षको ,एंव प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान अनुमंङल पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा की जाति आधारित जनगणना एक महत्वपूर्ण कार्य है,इसकी समयबद्धता ,महता एंव अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यो को ससमय एंव सफलतापूर्वक निष्पादन करना आवश्यक है।वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षको को बताया की प्रथम चरण में अगले सात जनवरी से जाति जनगणना की शुरूआत की जायेगी।झ्स दौरान मकान सूचीकरण ,क्षेत्र निर्धारण ,सभी व्यक्तियों की जाति की गणना किया जायेगा।वही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रघुनन्दन चौधरी ने प्रगणकों एंव प्रशिक्षको को जानकारी देते हुए कहा की चुनाव के कारण प्रशिक्षण नही लेने वाले शिक्षको का प्रशिक्षण आज होगा।साथ ही इस कार्य को करने के लिए कर्मियो को पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण पानेवालों में आकाशं रंजन,बिनोद सिंह,उपेन्द्र कुमार ,सारंगधर पाण्डेय,व विनीत कुमार श्रीवास्तव ,मीरा देवी,रीतु कुमारी सहित कुल 159 शिक्षक ,शिक्षिका उपस्थित रहे।प्रशिक्षको में विरेन्द्र कुमार राम,सुरेश कुमार शर्मा,संतोष द्विवेदी,रमेश राम,कन्हैयाकान्त सिंह,भरत कुमार,गौरी शंकर प्रसाद अवधेश गिरी ,राकेश कुमार एंव सुरेन्द्र पाल उपस्थित रहे।