राज्य

तरारी प्रखण्ड मे मकर संक्राति पर तरारी,बागर ,सिकरहटा ,देव में मेला का आयोजन।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।पीरो अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत तरारी प्रखण्ड मे डिजिटल चंकाचौध के बीच लुप्त होते परम्पराओ को आज भी जीवंत करते तरारी प्रखंड के लोगो द्वारा मकर सक्रांति का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने सोमवार की सुबह नदी और जलाशयों में स्नान करने के बाद ब्राह्मणों तील,गुंङ व चूड़ा दान किया। मकर संक्रांति के मौके पर तरारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही इस मौके पर तैयारी प्रखंड के देव नहर के किनारे मेला का आयोजन किया गया था जो 1995 से होते आ रहा है ।90 के दशक में चरम पर पहुँची अगडे,पिछ्डे व बामपंथी लड़ाई के बीच सरकार के द्वारा सिकरहटा कलां बनास पर लगने वाले मेले को तत्काल प्रभाव पर रोक लगाने बाद यहां मेले का आयोजन शुरू हो गया था ,।जो आज भी निरंतर जारी है।मेले में काफी संख्या में आसपास के क्षेत्र के लोग शामिल हुए ।मेले में महिलाओ व बच्चों की भीड़ काफी देखी गई ।वैसे भी देव हरी सब्जियो के लिए जीले में मशहूर है ।इसके अलावे तरारी प्रखण्ड मुख्यालय ,सिकरहटा कला ,बागर बनास पर भी काफी प्रचीन समय से मेला का आयोजन होता आ रहा है।जहाँ काफी संख्या में आसपास के महिला ,बच्चों व युवाओ की काफी भीड देखने को मिली।इस मौके प महिलाओ बच्चो व युवाओ ने मेले में आए झूले चाट ,जलेबी ओर विभिन्न प्रकार के मिष्ठानो का जमकर आंनन्द उठाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!