अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मिन्हाज और शकील के कातिलों को किसी हाल में नहीं बख्शा जायेगा-इज़हार आसफी

कोचाधामन विधायक ने पीडित परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता की।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलताबाड़ी गाँव के मकतूल मिनहाज़ आलम और मकतूल मोहम्मद शकील की ज़मीनी विवाद को लेकर हुई हत्या पूरी इनसानियत को दहला देने वाली शर्मनाक घटना है। जिसकी जितनी निन्दा की जाये वह कम है। उक्त बातें कोचाधामन विधायक इजहार आसफी ने कहीं। इजहार आसफी ने कहा कि इन मज़लूमों के हत्यारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा और हमारी मांग है कि हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के जरिये सख्त से सख्त सज़ा मिले और ऐसी सख्त सजा मिले की इस प्रवृत्ति के दुसरे लोगों के लिए यह सज़ा एक मिसाल बन जाये और समाज में कोई दूसरा इस प्रकार की हिम्मत नहीं करे। इजहार आसफी मकतूल मिन्हाज एवं मकतूल शकील के घर पहुंचे। कोचाधामन विधायक के साथ कोचाधामन प्रखण्ड के मुखियागण, समितिगण और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर आश्वस्त किया की प्रशासन बहुत जल्द दोषी पर कार्रवाई करेगी। हमलोग प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाये हुए हैं। मामले का निष्पादन जल्द हो इसके लिए SIT गठित हो चुकी है। अगर प्रशासन दोषी पर कार्रवाई करने में देरी करेगी तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे और यह लड़ाई तबतक लड़ेंगे जबतक कि दोषी पर सख्त कार्रवाई ना हो और पीड़ित को इंसाफ ना मिले। पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर विधायक इजहार आसफी ने आर्थिक सहायता भी किया है और आगे भी हर संभव मदद करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button