राज्य

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।…

हम सभी को सप्ताह में कम से कम दो घंटे साफ-सफाई करने के लिए देना चाहिए - सीता साहू

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा पटना सिटी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर पटना की मेयर सीता साहू शामिल हुईं। मौके पर सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन मौजूद थे।

पटना की मेयर सीता साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्राओं से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर स्वच्छता के प्रति सजग हों और अपने नागरिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए पटना शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने आसपास और गली मोहल्ले में नगर निगम द्वारा रखे गए कूड़ा पॉइंट पर ही घर के कूड़े का निष्पादन करें। उन्होंने अनुरोध किया कि हमें प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि यह कई बीमारियों की जड़ है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हम सभी को सप्ताह में कम से कम दो घंटे साफ-सफाई करने के लिए देना चाहिए, जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ वातावरण दिखाई दे।

स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी की प्रभारी प्राचार्य संगीता कुमारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया जा रहा यह अभियान लोगों में जागरूकता लाने के लिये किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने कहा कि आगामी एक तारीख़ को दिन में 10 बजे एक घंटा पूरे भारत में श्रमदान करना निर्धारित किया गया है। आप जहाँ भी हों वहां एक घंटा श्रमदान करके इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ जुड़ सकते हैं।

उद्घाटन सत्र के उपरांत छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर एवं आसपास के सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हो सके।

कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत सांस्कृतिक दल ’प्रस्तुति’ के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गीत, संगीत एवम नाटक प्रस्तुत किए।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!