ताजा खबर

ओपीएस और एनपीएस अर्थात नयी पेंशन और पूरानी पेंशन स्कीम सरकार और कर्मचारियों के लिए एक अहम् मुद्दा कितने ही वर्षों से बना हुआ है।…

वंदना सिंह/शुरुआत से ही विभिन्न कर्मचारी संघों ने नयी पेंशन स्कीम के विरुद्ध अपना संघर्ष संचालित रखा है । २००४ में यही सितंबर माह था जबसे नयी पेंशन स्कीम केन्द्रीय सरकार द्वारा पूरे देश में लागू किया जो हमारे कर्मचारी हित हेतु एक कोड बन गया।

कर्मचारियों कि भविष्य अधर में दीखने लगा। जैसे जैसे कर्मचारी गण सेवा निवृत्त होते गये या आकस्मिक आपदा का शिकार हुए तब उस स्कीम का भंडाफोड़ हुआ। सरकार द्वारा विभिन्न लुभाने वाली बातें की गयी पर हकीकत कुछ और ही रहा। वास्तव में पुरानी पेंशन स्कीम हमारे कर्मचारियों हेतु वरदान है , बुढ़ापे कि सहारा है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!