राजनीति

विपक्ष का कार्य केवल निराधार आरोप लगाना रह गया – शीला मंडल

मुकेश कुमार/गुरुवार को जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द निषाद भी उपस्थित रहे।

पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि बिहार की धरती पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आगमन हम सभी के लिए हर्ष का विषय है। पिछली बार उन्होंने मधुबनी से बिहार को कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात दी थी और इस बार भी बिहार को विकास की नई सौगातें मिलने वाली है।

साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ बेबुनियाद आरोप लगाना रह गया है, जबकि सच्चाई जनता भली-भांति जानती है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार को एक नई दिशा दी है, जिसके कारण जनता उन्हें ‘विकास पुरुष’ और ‘सुशासन बाबू’ की संज्ञा देती है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!