सीएम नीतीश के दनादन विकास कार्यों से विपक्ष किंकर्तव्यविमूढ़ – नवल शर्मा
मुकेश कुमार/जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश के दनादन विकास कार्यों से तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष किंकर्तव्यविमूढ़ता का शिकार हो गया है । बिहार को देश के विकसित राज्यों में शीर्ष पर पहुंचाने के नीतीश कुमार के जुनून ने विपक्ष को मायूस कर दिया है । उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें, सरकार को कैसे घेरें। जबरदस्ती ढूंढ कर लाए जा रहे मुद्दे जल्द दम तोड़ दे रहे, साथ नहीं दे रहे । बीपीएससी से लेकर लाॅ एंड आॅर्डर तक सारे बनावटी मुद्दे धाराशाई हो गए । तो एक ओर मुद्दों का अकाल, दूसरी ओर सीएम नीतीश के कद के ईमानदार और विकासवादी चेहरे का अभाव। चुनावी वैतरणी में विपक्ष का डूबना तय है। लोग इस बात को देख और समझ रहे कि नीतीश कुमार बिहार के भविष्य को संवारने के लिए कैसे दिन रात एक किए हुए हैं, छोटे छोटे विकासकार्यों की भी कितनी बारीक समीक्षा कर रहे हैं। पर विपक्ष अभी भी नब्बे के दशक वाली राजनीतिक गोटी सजाने में व्यस्त है ।