विपक्ष नीतीशफोबिया से ग्रस्त: नवल शर्मा।..
मनीष कुमार कमलिया/जद (यू0) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार का विपक्ष नीतीशफोबिया से ग्रस्त हो गया है । इसका कारण है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में राजनीति करने की जो नई संस्कृति विकसित हुई है उसमें समावेशी विकास , सामाजिक और साम्प्रदायिक सदभाव, बेदाग छवि , सुरक्षा का एहसास, भ्रष्टाचारमुक्त शासन आदि बुनियादी बातें हैं जिनका लालू तेजस्वी में दूर दूर तक कोई अता पता नहीं है । इसका नतीजा है कि लालू और तेजस्वी जैसे लोग अपने आप आउटडेटेड हो चुके हैं , एक्सपायरी माल की तरह , मखमल में टाट के पैबंद की तरह । तेजस्वी की अल्पशिक्षा , राजनीति करने की जातिवादी शैली और जंगलराज की विरासत को बिहार के लोग शायद ही कभी स्वीकार कर पाएं । उपमुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के साथ रहने के बाद भी तेजस्वी का मन विकास और सुशासन के गुर सीखने के बजाय कहीं और रमा रहा।