Uncategorized

विपक्ष नीतीशफोबिया से ग्रस्त: नवल शर्मा।..

मनीष कुमार कमलिया/जद (यू0) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार का विपक्ष नीतीशफोबिया से ग्रस्त हो गया है । इसका कारण है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में राजनीति करने की जो नई संस्कृति विकसित हुई है उसमें समावेशी विकास , सामाजिक और साम्प्रदायिक सदभाव, बेदाग छवि , सुरक्षा का एहसास, भ्रष्टाचारमुक्त शासन आदि बुनियादी बातें हैं जिनका लालू तेजस्वी में दूर दूर तक कोई अता पता नहीं है । इसका नतीजा है कि लालू और तेजस्वी जैसे लोग अपने आप आउटडेटेड हो चुके हैं , एक्सपायरी माल की तरह , मखमल में टाट के पैबंद की तरह । तेजस्वी की अल्पशिक्षा , राजनीति करने की जातिवादी शैली और जंगलराज की विरासत को बिहार के लोग शायद ही कभी स्वीकार कर पाएं । उपमुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के साथ रहने के बाद भी तेजस्वी का मन विकास और सुशासन के गुर सीखने के बजाय कहीं और रमा रहा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!