ताजा खबर

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के बिहार में किए गए विकास कामों को पचा नहीं पा रहा विपक्ष: परिमल कुमार

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार ने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में हो रहे चैमुखी विकास को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। मीडिया में जारी एक बयान में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार बदहाली की दौर से गुजर रहा था उस बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विकास की धारा बहाने का काम किया है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि साल 1990 से लेकर साल 2005 तक लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में जहां बिहार में रोजगार चैपट था, उद्योग धंधे बंद हो गए थे, लोग डर के मारे पलायन करने को मजबूर थे वहीं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार विकास की नई ऊंचाईयां छू रहा है। लाखों की तादाद में युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिल रहा है जिससे वो आर्थिक तौर पर सशक्त हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस शासनकाल में महिलाएं शाम होते ही घरों से नहीं निकलती थी, डर के साए में जीने को मजबूर थी उस बिहार में आज महिलाएं आर्थिक,सामाजिक और राजनीतिक तौर पर सशक्त हो रही हैं और आत्मसम्मान की जिंदगी जी रही हैं। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण देने का काम किया जिससे आज बड़े पैमाने पर महिलाएं अलग-अलग विभागों में नौकरी कर रही हैं सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार का विकास दिखाई नहीं दे रहा है और वो महज निजी स्वार्थों के चलते झूठी बयानबाजी कर लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी को बिहार की जनता राजनीतिक सबक सिखाने का काम करेगी और उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने लायक सीटें भी नहीं मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button