अभ्यर्थियों के आड़ में राजनीतिक रोटी सेंक रहा है विपक्ष: श्रवण कुमार
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से सभी जिलों में खुशी का माहौल: जयंत राज
सक्षमता परीक्षा पास कर 2 लाख 50 हजार से अधिक विशिष्ट शिक्षक बनें: सुनील कुमार
मनीष कुमार कमलिया/ बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज और माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, माननीय विधायक श्री ललित नारायण मंडल, वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुशवाहा मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहारी कहलाना अपमान का विषय था लेकिन नीतीश सरकार में स्वाभिमान का विषय बन चुका है। प्रगति यात्रा पर अनर्गल टिप्पणी करने से पहले तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता का शासनकाल को जरूर याद करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कहीं से भी उचित नहीं है। असल में विपक्ष को छात्र हित से दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं है, वे केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।
माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वो अपने लोगों पर अंकुश लगा लेते हैं तो प्रदेश में होने वाली आपराधिक घटनाएं स्वतः बंद हो जाएगी। बिहार में कानून का राज है और किसी भी अपराधी को कभी बख्शा नहीं जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान तमाम जिलों को सैकड़ों करोड़ रुपये की सौगात दें रहे हैं, जिससे विकास योजनाओं को गति मिलेगी। प्रगति यात्रा से सभी जिलों में खुशी का माहौल है लेकिन विपक्ष को कभी अच्छे काम नजर नहीं आता है।
माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि सक्षमता परीक्षा पास कर 2 लाख 50 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं और शेष के लिए शीघ्र ही ज्त्म्-4 की वैकेंसी निकाली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानशिक्षकों और प्रधानाध्यापको को भी बहुत जल्द नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।