बिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सहरसा : गणतंत्र दिवस पर प्रधानाध्यापक द्वारा फहराया गया उल्टा तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश

सहरसा,28जनवरी(के.स.)। डेस्क, जिले के सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानो में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय गान गाकर देश भक्त नारे लगाये गये।

दूसरी तरफ क्षेत्र के कई संस्थानों के जिम्मेदार प्रधान की लापरवाही, उदासीनता व गैर जिम्मेदाराना हरकत से देश व झंडा का अपमान होते रहा है। हर वर्ष स्वतंत्रता या गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के दौरान तिरंगा के उल्टा फहर जाना, रस्सी टूट जाना, तिरंगा के जमीन पर गिर जाना, कभी तिरंगा का नही फहराना आदि घटना होती रही है। ऐसी स्थिति में कभी कभी तिरंगा स्तंभ को जमीन से उखाड़ना भी पड़ता है।

ऐसा ही एक मामला सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय पहाड़पुर से आया है। विद्यालय प्रधान द्वारा उल्टा झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रीय गान भी शुरू कर दिया गया। उपस्थित बच्चे की नज़र पड़ने पर झंडा उल्टा होने की बात बोल चिल्लाने लगा। तब विद्यालय प्रधान व अन्य शिक्षकों की नजर पड़ी। तब बाद में झंडे को सीधा कर पुनः फहराया गया।

इस संबंध में प्रधानाध्यापक मो.हासिम से जानकारी लेने पर ऐसी घटना होने से इंकार किया। उसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजन कुमार शर्मा से पूछे जाने पर अनभिज्ञता प्रकट कर कहा की ऐसी किसी प्रकार की सूचना मुझे कोई व्यक्ति नही दी है। अगर सूचना मिलती है तो जांच कर अवश्य कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!