किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

ठाकुरगंज : पौआखाली में ओवरलोड वाहनों का परिचालन खुल्लम खुल्ला जारी, कौन है जिम्मेवार

स्थानीय लोगो ने कहा - जब जिले मे बैठे अधिकारी ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाई करने को कतराते है तो पटना के अधिकारी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। ताकि विभाग की बदनामी न हो

आखिर इंट्री माफिया के सामने विभाग नतमस्तक क्यों है, क्या है राज ?

ये तस्वीर 13.08.2023 कि है।
ये तस्वीर 13.08.2023 कि है।

किशनगंज, 14 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डे मार्केट रूट पौआखाली में अब ओवरलोड डंपरों की इंट्री हो चुकी है। पहले सिर्फ एनएच-327 ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ही ओवरलोड का परिचालन जारी था लेकिन अब डे मार्केट रूट पौआखाली में भी ओवरलोड डंपरों की इंट्री हो चुकी है। इंट्री माफिया के रहमों करम पर जिला सहित पौआखाली भी ओवरलोड की चपेट में आ गया। जिले में कई रूट पर ओवरलोड के परिचालन से इंट्री माफियाओं की बल्ले बल्ले हो रही है तो वही सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है। गौर करे कि जगह-जगह इंट्री माफिया के गुर्गे सक्रिय होकर अपना गोरख धंधा चला रहे हैं। जिसकी कोई शुद्ध लेने वाला भी जिला मे कोई नहीं है। मानो की विभाग घोर निंद्रा में है और उसे इस बात की भनक भी नहीं है कि जिले के किन-किन रूट से होकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी है। पौआखाली पुलिस भी ओवरलोड के प्रति मौन धारण किए हुए हैं। समझ से पड़े है कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने से अधिकारी कतराते क्यों है जो गुप्त रूप मे उच्चस्तरीय जांच का बिषय बनता जा रहा है। आखिर इसके पीछे का क्या राज है जिले की जानता जानने को व्याकुल हो रहे है। जगह जगह तरह तरह की ओवर लोड से संबंधित चर्चाए हो रही है की क्या राज है जो विभाग कार्रवाई करना ही नही चाहती है। बीते दिनों (रविवार 13 अगस्त को) देखने को मिला कि डाक बंगला चौक पौआखाली और वन वे रोड पंचगाछी में ओवरलोड वाहनों का जखीरा मिला लेकिन कार्रवाई नजारत नजर आई। वही सोमवार को भी सुबह में पौआखाली मार्केट रूट पर भी ओवरलोड वाहनों का जखीरा देखने को मिला लगातार इंट्री माफिया का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है और विभाग मौन नजर आ रही है। अब मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि पता चल सके कि आखिर किन के संरक्षण में यह सारा खेल चल रहा है।

Related Articles

Back to top button