ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

चतरा में अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर का खुलना जनता के लिए सुगम और सुलभ सेवा का मानक है – बिरजू तिवारी

केवल सच – चतरा

चतरा – जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने किया अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन।
अवल मुहल्ला,चतरा काली मंदिर स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि माननीय जिला परिषद उपाध्यक्ष  बिरजू तिवारी  ने फीत काट कर किया।इस अवसर पर उन्होंने का की चतरा जिले में अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर खुलना यहा की जनता के लिए सुगम और सुलभ सेवा का मानक है।लोग यहां पर आसानी से सभी रोगों के लिए सस्ते दर पर जांच करा सकते हैं। संचालक संतोष कुमार ने बताया कि अपोलो संस्थान भारत वर्ष का जाना माना संस्थान है।अब चतरा जिले में भी इस संस्थान का लाभ लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर श्याम लाल चौधरी जी,राम कुमार तिवारी जी,उदय तिवारी ,  नारायण चौबे ,मोहम्मद शलीम , मंजीत कुमार  समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button