ताजा खबर

भारत सरकार की प्रमुख योजना (SSA, MSSC, SCSS & PPF) में खाता खोलो अभियान (POSB Drive) के तहत लोहिया नगर प्रधान डाकघर से अपने टीम के साथ अपनी पूरी क्षमता एवं पूर्ण समर्पण भाव से अभियान चलाया जा रहा है।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/अभिभावक परम आदरणीय श्री अनिल कुमार चीफ पोस्टमास्टर जेनरल बिहार सर्किल, पटना के कुशल नेतृत्व में एवं परम आदरणीय निदेशक श्री पवन कुमार डाक सेवाएँ (मुख्यालय) पटना के मार्गदर्शन में एवं साथ में श्री रणधीर कुमार, डाक अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार डाकघर के माध्यम से भारत सरकार की प्रमुख योजना (SSA, MSSC, SCSS & PPF) में खाता खोलो अभियान (POSB Drive) के तहत लोहिया नगर प्रधान डाकघर से अपने टीम के साथ अपनी पूरी क्षमता एवं पूर्ण समर्पण भाव से अभियान चलाया जा रहा है।

महिलायों को आत्मनिर्भर और सबल बनाने की दिशा में सरकार के द्वारा कई प्रयाश किये जा रहे है इसी क्रम में सरकार द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस की स्कीम अहम् भूमिका निभा रही है। पटना के लोहिया नगर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमॉस्टर श्री बिपिन प्रसाद बताते है कि महिला सम्मान वचत प्रमाण पत्र योजन 2023 भारत सरकार द्वारा भारतीय महिलायों के लिए एक लघु बचत योजन है। इसका उ‌द्देश भारतीय महिलायों में वाचत की आदत को बढ़ावा देना है । इस योजना में 7.5% की दर से व्याज है। इस योजना में 1000 से 200000 तक की राशि जमा की जा सकती है।

सुकन्या समृधि योजना (SSA) भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी

बचाओ बेटी पढाओ’ अभियान के तहत की गई। जिसके अंतर्गत माता-पिता या क़ानूनी

अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते है। इस योजना में 10 वर्ष के कम उम्र की

बालिकाओ का खाता खोला जाता है। जिसमे न्यूनतम जमा राशि Rs. 250 एवं अधिकतम एक वितीय वर्ष में Rs 1.5 लाख है। इस योजना में 8.2% की दर से व्याज है। सभी माताओं एवं बहनों से सादर अनुरोध है कि इस योजना का अविलम्ब लाभ उठाएं एवं अपने बेटी के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करे ।

वरीय नागरिक बचत योजना (SCSS) 2004 में लागू हुआ यह “लघु बचत योजना” के अंतर्गत आता है। यह एक सरकारी समर्थित सेवानिर्वित लाभ कार्यक्रम है। यह योजना उच्चतम सुरक्षा और कर बचत लाभों के साथ आय का एक नियमित प्रवाह पर्दान करती है।

यह 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिए निवेश का एक उपयुक्त विकल्प है जिसमे अधिकतम निवेश 30 लाख रुपया तक है। इसमें धारा 80 C के तहत 1.5 लाख तक कर में छुट है । इस अभियान के तहत वरीय नागरिको से अनुरोध है कि आप अपने नजदीकी डाकघर ने जाकर इस सुनहरे योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाए । डाक विभाग की उम्मीद है कि आप सभी वरीय नागरिक इस योजना का लाभ उठाएँगे | सबसे अधिक व्याज जो की 8.2% है ।

सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) योजना डाक विभाग का एक बहुत ही आकर्षक योजना है जिसमे न्यूनतम 500 रुपया की राशि प्रति वर्ष और अधिकतम 1.5 लाख रुपया का निवेश किया जा सकता है । इस योजना में 7.1% की दर से व्याज है। इसमें धारा 80 C के तहत कर में छुट की भी सुविधा है।

सभी सम्मानित ग्राहकों से सादर अनुरोध है कि उपरोक्त आकर्षक योजनायो का डाकघर अविलम्ब आकर अधिक से अधिक लाभ उठाए । मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि लोहिया नगर प्रधान डाकघर के द्वारा चलाया गया खाता खोलो अभियान को सफल बनाने में आप सभी अपना सर्वोच्च योगदान देंगे एवं पटना साहिब डाक मंडल परिवार के सम्मान में बढ़ोतरी करेंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button