किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

ठाकुरगंज : पौआखाली में सिर्फ दो पैथोलॉजी लेब का है निबंधन, बाकी सब अवैध

कुकुरमुत्ता की तरह फैले पैथोलॉजी लैब से लाखों रुपया कम कर संचालक अपना जेब गर्म कर रहे हैं और मरीजों के साथ धोखा हो रहा है

किशनगंज, 03 जनवरी (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में कई पैथोलॉजी लैब संचालित है। कोने-कोने में कुछ बोर्ड लगाकर तो कुछ बिना बोर्ड के दीवार पर ही लैब की सुविधाओं को लिखकर पैथोलॉजी लैब का संचालन कर रहे हैं। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौआखाली में कई ऐसे पैथोलॉजी लैब है जिनका निबंध नहीं है और यह लेब अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा हैं। मामले की सच्चाई जानने ने को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग से इसकी जानकारी मांगी गई तो पता चला कि पौआखाली में सिर्फ दो ही लैब का निबंध है जिसमें से Shakila diagnostic centre main road powakhali, thakurganj Kishanganj, Aastha vision main road pawakhali Kishanganj का ही निबंध किया गया है। कुकुरमुत्ता की तरह फैले पैथोलॉजी लैब से लाखों रुपया कम कर संचालक अपना जेब गर्म कर रहे हैं और मरीजों के साथ धोखा हो रहा है। बिना निबंध के चल रहे लेब पर अब विभाग द्वारा कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो। पौआखाली में जितने भी पैथोलॉजी लैब संचालित है वह जग जाहिर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button