ठाकुरगंज : रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी ओवरलोड वाहनों का परिचालन करवा कर सड़के कर रही है खराब

ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़क धंसने व टूटने लगी है वही ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व में भी भारी नुकसान हो रहा है।
किशनगंज, 15 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पांचगाछी के समीप सोमवार को देखा गया कि रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बाहर से वाहनों में ओवरलोड मटेरियल मंगवाया जा रहा है जोकि एलआरपी चौक से पांचगाछी रूट होते हुए लेकर जाया जाता है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़क धंसने व टूटने लगी है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व में भी भारी नुकसान हो रहा है वही सड़क भी खराब हो रही है लेकिन इस पर जिम्मेदार लोगों का ध्यान नहीं है। छोटी सी सड़क से होते हुए दर्जनों ओवरलोड वाहनों का परिचालन हो रहा है। विभाग को जानकारी होने के बावजूद भी कार्रवाई नही कर रही है। यहाँ तक सरकार के राजस्व के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए केवल सच लगातार खबर तकरीबन 20 दिनों से प्रकाशित किया जा रहा है पता नही अधिकारी ओवर लोड वहान को हाथ लगाने से क्यों कतराते है। जो गुप्त रूप में उच्च स्तरीय जांच का विषय है।