बीपीएससी की तैयारी का सुनहरा अवसर, हज भवन कोचिंग एवं मार्गदर्शन कोषांग में ऑनलाइन नामांकन शुरू
किशनगंज,31जुलाई(के.स.)। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत हज भवन कोचिंग एवं मार्गदर्शन कोषांग, पटना द्वारा 71वीं बीपीएससी (पीटी) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ऑनलाइन कोचिंग व मार्गदर्शन कार्यक्रम के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी हज भवन कोचिंग के वेब पोर्टल 🔗 https://hajbhawancoaching.bihar.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल के जरिए ऑनलाइन कक्षाएं, टेस्ट सीरीज, महत्वपूर्ण पाठ्य सामग्री और विशेषज्ञ मार्गदर्शन का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
पंजीकरण की प्रक्रिया:
- मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
- प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें
संस्थान ने बताया कि यह पहल अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। किसी भी जानकारी या तकनीकी समस्या के लिए दूरभाष संख्या 9939873350, 8802023093, 8210665561 पर संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह