किशनगंज में मिनी ट्रक से ले जाए जा रहे 44 मवेशी जब्त, एक व्यक्ति हिरासत में
बंगाल ले जाए जा रहे थे मवेशी, सदर थाना पुलिस की गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई
किशनगंज,18सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अवैध मवेशी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हलिम चौक के पास एक मिनी ट्रक को रोक कर उसमें ठूंस-ठूंस कर लादे गए 44 मवेशियों को जब्त किया। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मवेशियों को किशनगंज के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि बहादुरगंज-किशनगंज मार्ग से मवेशियों की अवैध ढुलाई की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक के भीतर से 44 मवेशी बरामद हुए, जिन्हें बेहद अमानवीय तरीके से लादा गया था। कई मवेशियों के पांव भी बंधे हुए पाए गए।
जब पुलिस ने वाहन चालक से वैध कागजात मांगे तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है और मवेशियों से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है। सदर थाना की पुलिस ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि किशनगंज में अवैध मवेशी परिवहन कोई नया मामला नहीं है। अगस्त माह में खगड़ा मझिया रोड पर भी इसी तरह की एक कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक से 37 मवेशी जब्त किए थे और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। उस ट्रक में भी गाय और बछड़ों को ठूंस-ठूंस कर लादा गया था और कुछ के पैर बंधे हुए थे।
पशु क्रूरता का मामला भी बन सकता है
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि मवेशियों को ढोने के तरीके में पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन पाया गया तो इस मामले में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।