आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली, एक जख्मी एव आर्म्स के साथ तीन लोगों को भी खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया धारुपुर गांव से।।..

मंटू कुमार चंद्रवंशीनोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धारुपुर गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर एक जख्मी होने की सूचना है.
इस बीच लगभग एक दर्जन से अधिक गोलीबारी की सूचना है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जमीनी विवाद के मामले को लेकर दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए ।मारपीट की घटना में अनिल कुमार सिंह जख्मी हो गया।
जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार व जेएसआई चंद्रशेखर शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुँच कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा एक पक्ष के घर की तलाशी की गई जहां से एक एकनाली बन्दूक व तीन खोखा बरामद किया गया है . थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें सूबा सिंह,बिंदेश्वरी सिंह एवं अखिलेश कुमार सिंह हैं।बिंदेश्वरी के पास से एकनाली बंदूक एवं तीन खोखा बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।