ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पीन्मएफएमई योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।….

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए तरारी प्रखण्ड कें साभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिक से अधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में योजना के तहत मिलने वाले अनुदान एवं योजना में आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी सीएसआईडीसी द्वारा प्रदान की गयी।

योजना के तहत व्यक्तिगत/एफपीओ/एसएचजी कोओपरेटिव क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी, सीड कैपिटल, प्रशिक्षण ब्रांडिंग एन्ड मार्केटिंग एवं हैंड होल्डिंग की सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यशाला का आयोजन प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार व उधोग विस्तार पदा० हरेश कुमार,संतोष कुमार व जिला ससांधन सेवी मनीष कुमार द्वारा सयुक्त रूप से की गई।

कार्यशाला में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी ,शशि कुमार, उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक हरेश कुमार , संतोष कुमार ,जिला संसाधन सेवी मनीष कमार , कई बैकों कें शाखा प्रबधक ,मुखिया रामईश्वर सिंह ,जयप्रकाश सिंह ,गुडू सिंह ,मुन्ना सिंह ,मुन्ना कुमार समेत दर्जनो जन प्रतिनिधी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button