District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के स्वयंसेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

किशनगंज,06सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा Writ Petition (Civil) No.- 640/2025 में पारित आदेश के अनुपालन में तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के आदेश संख्या-162/2025 के आलोक में शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह प्रशिक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के स्वयंसेवकों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण दायित्वों के लिए तैयार करने हेतु आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में विशेष रूप से मतदाताओं एवं राजनीतिक दलों की ओर से दावे, आपत्तियाँ एवं सुधार ऑनलाइन दर्ज करने में सहयोग प्रदान करने संबंधी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों को यह भी बताया गया कि वे किस प्रकार मतदाताओं की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करने में मदद कर सकते हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को डिजिटल प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें प्रायोगिक ज्ञान भी दिया गया।

इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्वयंसेवकों की भूमिका को लोकतंत्र के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण बताया और उनके सहयोग की सराहना की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!