ताजा खबर

“हर थाली में बिहारी तरकारी” के मूल मंत्र के साथ सहकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन

ऊर्जा ऑडिटोरियम में प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लि० (PVCS) के क्षमतावर्द्धन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन।

राज्य के 529 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लि० (PVCS) का निबंधन पूर्ण।

PVCS के अध्यक्षों को अभियान चलाकर PVCS में सदस्य की संख्या बढ़ाने की अपील।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/हर थाली में बिहारी तरकारी” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सहकारिता विभाग निरन्तर प्रयासरत है। इस लक्ष्य को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से आज दिनांक 15 सितम्बर 2025 को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन लि० (वेजफेड) द्वारा प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लि० (PVCS) को सशक्त बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के सभी PVCS के अध्यक्ष सहित सहकारिता विभाग के पदाधिकारीगण ने भाग लिया।
आज के एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का उद्घाटन माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार द्वारा किया गया एवं मटिहानी (बेगूसराय), तेघड़ा (बेगूसराय), एकंगरसराय (नालन्दा) एवं ताजपुर (समस्तीपुर) में प्याज भंडारण हेतु गोदाम निर्माण एवं बाढ़ (पटना), ताजपुर (समस्तीपुर), हिलसा (नालन्दा), विद्यापति (समस्तीपुर) एवं बिहियाँ (भोजपुर) में PVCS के आधारभूत संरचना निर्माण का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में सब्जी उत्पादक किसानों को प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लिO (PVCS) के माध्यम से संगठित कर उन्हे न केवल उन्नत तकनीक व बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं, बल्कि बाजार तक उनकी सीधी पहुँ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!