District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : वित्तीय वर्ष 2022-23 में 59 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 59 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यशाला में चयनित 59 ग्राम पंचायत के क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह माननीय मुखिया एवं सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक एवं ग्रामीण आवास सेवक द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अररिया एवं डीआरडीए निदेशक अररिया तथा कार्यशाला में भाग लेने आए हुए माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा द्वारा ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला समन्वयक एलएसडीए के द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई गई निधि कार्य करने पर बिहार वित्तीय नियमावली के अनुपालन एवं जेम पोर्टल पर सामग्री क्रय हेतु माननीय जनप्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। मौके पर संबंधित पदाधिकारी एवं माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!