राज्य

जमशेदपुर, पश्चिमी किताडीह पंचायत भवन में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता, जमशेदपुर: पश्चिमी किताडीह पंचायत भवन में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक किया गया ।

इस कार्यक्रम के संयोजक वार्ड सदस्य लखन सिंह एवं समाजसेवी राधा कुमारी (गुड़िया कुमारी) ने बताया कि यह निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन विजन सेंटर का आयोजन उन लोगों के लिए है जिनके पास पैसे के अभाव के कारण वह हॉस्पिटल में या फिर अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं यह उनके लिए निशुल्क है. लोगों की दिक्कतें देखते हुए हम यह कैंप उनके घर मोहल्ले वार्ड सभी क्षेत्रों में डोर टू डोर निशुल्क नेत्र जांच कराया जाएगा. इसके साथ ही जो लोग इसमें भाग लेते हैं उन्हें हम निशुल्क नेत्र जांच और निशुल्क ऑपरेशन के दरमियान खाने पीने की व्यवस्था तथा उनको ऑपरेशन के लिए गाड़ी भिजवाया जाएगा और उनको वापस ऑपरेशन के बाद रिटर्न घर छोड़ा जाएगा, यह प्रक्रिया हमारे पूरे 24 जिलों से निशुल्क शिविर जांच होगा . हमारी कोशिश यह है कि जन जन तक यह कार्य संपन्न हो. जो आर्थिक रूप से संपन्न ना हो उन्हें हम सहायता प्रदान करेंगे. अब तक हमने करीब 1000 से भी ज्यादा लोगों के ऑपरेशन निशुल्क किए हैं.और अभी तक कुल 37 लोगों से भी ज्यादा किसी को आई फ्लू किसी को मोतियाबिंद किसी को माइग्रेन प्रॉब्लम पाया गया है इन सभी तथ्यों को देखते हुए इस कार्यक्रम का मूल्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना. जो लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं उन तक हम पहुंच कर उनकी सहायता करना. आपके गांव शहर में यह कैंप लगाया जाएगा निशुल्क, इस कार्यक्रम में पूर्णिमा नेत्रालय का सहयोग रहा।

इसमें हमारी सहयोगी झारखंड शिक्षित बेरोजगार संघ की अध्यक्ष राली लोहार , सचिव रीना महतो तथा पश्चिमी कीताडीह की रहने वाली गुड़िया कुमारी उर्फ राधा का बहुत ही ज्यादा सहयोग रहा. निशुल्क नेत्र जांच शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस शिविर में मुख्य रूप से सफल बनाने वाले लोग युवा नेता रवि कुमार गुप्ता , रवि कुमार सिंह, डॉक्टर सरस्वती कुमारी आदि लोगो का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!