किशनगंज : मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास व प्रतीकात्मक विरोध

किशनगंज,11जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी, किशनगंज द्वारा शुक्रवार को “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत गांधी घाट, किशनगंज में एक दिवसीय सामूहिक उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज के विधायक कमरूल हुदा तथा बहादुरगंज के पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी प्रो. मोसब्बीर आलम उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मनरेगा योजना को गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इसे कमजोर करने के प्रयासों का विरोध किया।
वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा से लाखों जरूरतमंद परिवारों को रोजगार और सम्मानजनक जीवन का सहारा मिलता है। कांग्रेस पार्टी मजदूरों और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।
उपवास स्थल पर किशनगंज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. आजाद साहिल, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, एससी-एसटी जिला अध्यक्ष मनोज, अल्पसंख्यक कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाफिज मुदस्सिर, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अहमद, जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता नासिक नादिर, कांग्रेस नेता शकील अहमद लाल, विधायक प्रतिनिधि इदू हुसैन, जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अंजार, ओबीसी जिला अध्यक्ष सम्भू यादव, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सरफराज खान, पूर्व सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सहजाद आलम, महिला नेत्री इला देवी, बहादुरगंज युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष वसीम अख्तर शादाब, नगर महासचिव मो. तस्लीम, कांग्रेस नेता हाजी लड्डू, जिला महासचिव सुमेंद्र बहादुर, कांग्रेस नेता अनय कुमार साहा, पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार मो. इमरान, कांग्रेस नेता गुल मोहम्मद, युवा कांग्रेस नगर महासचिव शुभम दास सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें मनरेगा को मजबूत करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया।



