पूर्णिया : दालकोला चेक पोस्ट पर यूएई निर्मित 5 किलो 840 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ एक गिरफ्तार
24 कैरेट शुद्ध सोने से बने प्रत्येक बिस्किट का वजन 116.80 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 53 लाख रु० बताई जा रही है

पूर्णिया, 27 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पश्चिम बंगाल एवं बिहार की सीमा पर स्थित बायसी थानातर्गत दालकोला मद्य निषेध चेक पोस्ट पर सिलीगुड़ी से पटना जा रही ईपाल डीलक्स बस की चेकिंग के दौरान एक महाराष्ट्र निवासी युवक को दुबई निर्मित 50 पीस सोने की बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका कुल वजन 5 किलो 840 ग्राम है। 24 कैरेट शुद्ध सोने से बने प्रत्येक बिस्किट का वजन 116.80 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 53 लाख रु० बताई जा रही है।शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्णियां पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रत्येक दिन की तरह दालकोला चेक पोस्ट पर मध्य निषेध पुलिसकर्मी वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी क्रम में सिलीगुड़ी से पटना जा रही ई-पाल डीलक्स बस में सवार एक युवक के पेट में पट्टी की तरह बंधे सोने की बिस्किट को बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम सोमनाथ लहु सावंजी, उम्र 22 वर्ष, पिता-लहु सावंजी, साकिन-भालवनी, थाना मंगेड़वेड़ा जिला सोलापुर (महाराष्ट्र) का निवासी है। उसने बताया कि 3 दिन पहले ही सिलीगुड़ी के कुछ लोगों के साथ कैरियर के रूप में काम करने के लिए उसका ऑनलाइन संपर्क हुआ था, इसके बाद वह पुणे होता हुआ सिलीगुड़ी पहुंचा था। सिलीगुड़ी में माटीगाड़ा के समीप एक पुल के नीचे उसे कुछ सामान पटना पहुंचाने के लिए दिया गया था। उसने बताया कि वह सामान सोने के रूप में होने से अनभिज्ञ था।इसके बदले में उसे 20000 रु दिया गया था। पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि सोने के बिस्किट पर यूएई का मार्का चिन्हित है।कुल 50 बिस्कीट, प्रत्येक बिस्कीट का वजन 116.80 ग्राम, कुल 5 किलो 840 ग्राम सोने के साथ एक काला रंग का विभो स्मार्ट फोन बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है।शीघ्र ही सोने की तस्करी में संलिप्त तस्करों के पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा। मामले में बायसी थाना कांड सं०-349/23, दिनांक-25.08. 2023, धारा-414 भा.द.वि. के तहत दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।